Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: 'हम अपनी सेना पोलैंड भेजेंगे अगर...', यूक्रेन के बाद किसी दूसरे देश पर सैन्य कार्रवाई को लेकर क्या बोले पुतिन?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 06:01 AM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिकी टॉक शो होस्ट टकर कार्लसन से कहा यूक्रेन में युद्ध का विस्तार करने में हमें कोई दिलचस्पी नहीं है। कार्लसन ने पुतिन से साक्षात्कार मे पूछा कि क्या आप ऐसे परिदृश्य की कल्पना कर सकते हैं जहां आप रूसी सैनिकों को पोलैंड भेजेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया की रूस अपनी सेना पोलैंड कब भेजेगा।

    Hero Image
    पोलैंड या लातविया पर आक्रमण करने का सवाल का पुतिन ने जवाब दिया।(फोटो सोर्स: एएफपी)

    एएफपी, मॉस्को। Russia Ukraine War। क्या रूस पोलैंड पर भी हमला कर सकता है? पिछले दो सालों में कई बार यह सवाल पूछे जा चुके हैं। इस सवाल का जवाब आखिरकार रूस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दे दिया है। पुतिन ने गुरुवार को कहा कि पोलैंड या लातविया पर आक्रमण करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें पोलैंड पर आक्रमण करने में कोई दिलचस्पी नहीं: पुतिन

    रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिकी टॉक शो होस्ट टकर कार्लसन से कहा यूक्रेन में युद्ध का विस्तार करने में हमें कोई दिलचस्पी नहीं है।' कार्लसन ने साक्षात्कार मे पूछा,"क्या आप ऐसे परिदृश्य की कल्पना कर सकते हैं जहां आप रूसी सैनिकों को पोलैंड भेजेंगे?"

    इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम एक ही मामले में अपनी सेना पोलैंड भेजेंगे जब वो देश हम पर आक्रमण करेंगे।  पुतिन ने आगे कहा कि हमें पोलैंड, लातविया या कहीं और आक्रमण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

    यूक्रेन ने सेना प्रमुख में किया बदलाव

    बता दें कि पिछले दो सालों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेनी सेना में बड़ा बदलाव करते हुए सेना प्रमुख वेलेरी जालुज्न्यी को हटाकर कमांडर जनरल आलेक्जेंडर सि‌र्स्की (58) को नया सेना प्रमुख बनाया है।

    जेलेंस्की ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब सैन्य के नेतृत्व में बदलाव का समय आ गया है। जेलेंस्की ने वेलेरी जालुज्न्यी को उनकी दो साल की सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

    यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने जनरल सि‌र्स्की को बनाया नया सेना प्रमुख, तो इस वजह से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लिया इतना बड़ा फैसला